
न्यूज़ सुने
|
Employing migrant laborers : मनरेगा के तहत 11225 लोगों को उपलब्ध कराया गया रोजगार , प्रवासी मजदूरों में खुशी का लहर…
NEWSTODAYJ : रामगढ़। जिले में लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान स्थिति में जिले के 96 पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे 319 योजनाओं से जोड़कर कुल 11225 प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।
विगत एक महीने में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में किए जाने वाले कार्य की रैंकिंग में जिला को पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी प्रखंडों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ नियमित अंतराल पर बैठक कर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। समय-समय पर उनकी समीक्षा की जा रही है। इसी का परिणाम है कि रामगढ़ जिला ने विगत एक महीने में राज्य द्वारा प्रतिदिन जारी किए जाने वाले रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे ससमय मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं के कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।