Elephant panic : गजराज ने एक को कुचल कर मारा व एक घायल…
1 min read
Elephant panic : गजराज ने एक को कुचल कर मारा व एक घायल…
NEWSTODAYJ : गिरिडीह में गजराज ने एक को कुचल कर मारा व एक घायल।मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पहाडपुर पंचायत अंतर्गत महेशपुर में बुधवार को अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे जंगल से अपने झुंड से बिछड़े एक हाथी ने खुबलाल मंडल 60 वर्ष पिता स्व तिलक मंडल को कुचल कर मार डाला ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंडल अहले सुबह टहलने के लिए बाहर निकला था । घर से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर हाथी ने मॉडल पर हमला बोल दिया ।वहीं कजर राय भाग कर अपनी जान बचाया। वहीं घटना के बाद हाथी बिरनी थाना क्षेत्र के खेदवारा पंचायत में प्रवेश कर पंचायत के खेदवारा में एक आदिवासी महिला को घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सुचना वन विभाग व मुफ्फसिल पुलिस को दिया गया। इधर घटना की सूचना स्थानीय मुखिया पतिया मुर्मू को मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचकर वन विभाग से मृत्क के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है ।