Elephant panic : हाथियों ने धान की फसल को किया बर्बाद किसान परेशान…
1 min read
Elephant panic : हाथियों ने धान की फसल को किया बर्बाद किसान परेशान…
NEWSTODAYJ : सरायकेला चौका थाना क्षेत्र के खूँटी एवं कुरली में जंगली हाथियों कि झुंड ने आतंक मचा के रखा है, जंगली हाथियों की झुंड ने खूँटी पहाड़धार के खेतों में लगे धान की फसल को खा गया हैं और रौंद कर बर्बाद कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों की झुंड में लगभग दो दर्जन हाथी है,जो दिन में ज्यादा पहाड़ में डेरा जमाये हुए रहते है।शाम ढलते ही हाथियों का झुंड खेत में घुस कर जम कर उत्पात मचाते है ,ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग किया है।
यह भी पढ़े…Mutation bill 2020 : झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल वापस ले हेमंत सरकार – बाबूलाल मरांडी…
कि इन जंगली हाथियों की झुंड द्वारा किसानों का किया गया नुकसान का जायजा लेकर जल्द मुआवजा दे एवं जंगली हाथियों को गांव की ओर आने से रोकने के लिए फटाका, टर्च लाइट एवं मशाल ग्रामीणों को दिया जाय।