Election duty : उपचुनाव को लेकर पुलिस की चेकिंग में कार से 5 लाख 34 हजार बरामद पैसे समेत गाड़ी जब्त…
1 min read
Election duty : उपचुनाव को लेकर पुलिस की चेकिंग में कार से 5 लाख 34 हजार बरामद पैसे समेत गाड़ी जब्त…
NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के पेटरवार थाना की पुलिस ने बेरमो उपचुनाव को लेकर पेटरवार चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान एक हुंडई वरना कार से पांच लाख 34 हजार रुपया जब्त किया।पुलिस ने कार संख्या जेएच 5 सीटी-2851 को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस वाहन मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वाहन मालिक जमशेदपुर सुंदरनगर के पेट्रोल पंप के मालिक कमाल अख्तर बताए जा रहे हैं। कमाल अख्तर ने बताया कि वह टाटा से रांची आए हुए थे।रांची से अपने भाई के ससुराल सिदरी भतीजा- भतीजी से मिलने जा रहे थे।