Eklavya School Building : आदिवासी बहुल इलाके दो एकलव्य विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिली – सांसद…
1 min read
Eklavya School Building : आदिवासी बहुल इलाके दो एकलव्य विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिली – सांसद…
NEWSTODAYJ पाकुड़ : राजमहल लोकसभा युवा सांसद विजय कुमार हांसदा के अथक प्रयास से इस लोकसभा क्षेत्र में 2 एकलव्य विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिली। दोनों ही विद्यालय की स्थापना आदिवासी बहुल इलाके पाकुड़ जिला के आमरापाड़ा और दुमका जिला के गोपीकांदर में की जाएगी।
इस विद्यालय के निर्माण से गरीब तबके के लोगों को अपने इलाके में बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। राजमहल लोकसभा का यह दोनों प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा रहने के कारण सांसद हांसदा ने यहां एकलव्य विद्यालय के निर्माण के लिये लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। इसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की एक मांग पूरी हो गई।