Education News:जेपीएससी की तारीख की हुई घोषणा, 12 सितंबर को होगा एग्जाम…
1 min read
Education News:जेपीएससी की तारीख की हुई घोषणा, 12 सितंबर को होगा एग्जाम…
NEWSTODAYJ_Education News:झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बुधवार को 7वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पहले 2 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया था. अब नयी तारीख की घोषणा की गयी है. 12 सितंबर को जेपीएससी पीटी की परीक्षा (JPSC PT Exam 2021) दो पालियों में होगी. दो-दो घंटे की इस परीक्षा में हर पत्र में दो सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
यह भी पढ़े….
Education News: इंतजार हुआ खत्म 6 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, आठवीं से लेकर 12वीं तक कक्षा चलेंगे
े
इस परीक्षा के माध्यम से कुल पदों के लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र व राज्य सरकार के सभी आयोगों, प्राधिकारों द्वारा परीक्षा आयोजित किए जाने की मंजूरी दी है. कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी