
e-rally से Bihar विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरु करने जा रही BJP
NEWSTODAYJ – अगले हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की होने वाली वर्चुअल रैली में बिहार के सियासी समीकरणों और भाजपा और जडयू गठबंधन की स्थिति साफ हो सकती है. इस साल के अंत में होने वाले संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रचार शुरु करने जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह नौ जून से प्रचार की शुरुआत करेंगे.
बिहार भाजपा अध्यक्ष, संजय जायसवाल ने सोमवार को बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह वीडियो कन्फ्रेंस, फेसबुक लाइव के जरिए एक सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल सभा की पूरी तैयारी कर ली गई है. जायसवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस वर्चुअल सभा में राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों के कम से कम एक लाख लोगों को शामिल करना है.
ये भी पढ़े…
उन्होंने बताया कि इसके बाद भाजपा अध्यक्ष ज़े पी़ नड्डा फेसबुक लाइव के जरिए दक्षिण बिहार के पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा के भीतर नीतीश कुमार के विरोधी भी 50-50 सीटों के विभाजन की मांग मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन अमित शाह ही 50-50 पार्टनरशिप पर राजी हुए, और राज्य में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर आगे किया.