DPS ने 350 पैकेट एवं क्रेडाई ने 3 हजार पैकेट खाद्य सामग्री जरुरतमंदो के लिए एसएसपी को सौंपी
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
DPS ने 350 पैकेट एवं क्रेडाई ने 3 हजार पैकेट खाद्य सामग्री जरुरतमंदो के लिए एसएसपी को सौंपी
NEWSTODAY धनबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने एसएसपी किशोर कौशल को खाद्य सामग्री सौपी। डीपीएस स्कूल ने खाद्य सामग्री में आटा, चावल, चूड़ा, गुड़ के 350 पैकेट सौपे। वही क्रेडाई ने चूड़ा, गुड़ के 3 हजार पैकेट दिया।
इस बाबत एसएसपी ने बताया रोजाना समाजिक संस्थाओं के द्वारा प्रशासन को राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। यह सभी सामग्री जरूरतमंदों में वितरित की जा रही है। इस लॉक डाउन में हर वैसे जरूरतमंदों का ख्याल रखा जा रहा है जिनके पास भोजन का अभाव है। उन्होंने आमजनों से एक ही अपील की है कि घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।
इधर डीपीएस स्कूल की प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुई आपदा से निपटने में सभी की भागीदारी अपेक्षित है। इस वक्त सरकार को बढ़चढ़कर आर्थिक मदद देने की आवश्यकता है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने निर्णय किया है कि स्कूल के 150 शिक्षक – शिक्षिका , कर्मचारी राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन दान करेंगे। यह राशि लगभग 5 लाख से ऊपर होगी। उन्होंने भी व्यक्तिगत रूप से पीएम केयर्स फंड में एक लाख की राशि डोनेट की है।
मौके पर डीपीएस स्कूल से प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा , शर्मिला सिन्हा तथा क्रेडाई से अध्यक्ष अमरेश सिंह , मनोज मोदी , रवि बुंदेला , अमित सुल्तानिया , नीलेश डोकानिया सहित पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।