
न्यूज़ सुने
|
Dowry harassment : 100 डायल पुलिसकर्मी अपनी पत्नी को झूठे केस में फसने की देते है धमकी , एक साल से न्याय की गुहार लगा रही महिला…
NEWSTODAYJ : देवघर जिले के एक पुलिसकर्मी की पत्नी चांदनी कुमारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पति व सास द्वारा दहेज को लेकर उत्पीड़न करने के साथ-साथ जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत दी है । इस बावत चांदनी कुमारी ने एक माह पूर्व भी एसपी सहित पुलिस विभाग के वरीय
यह भी पढ़े…Jharkhand Police : झारखंड में बड़े स्तर पर अधिकारियों के कैडर पोस्ट खाली…
पदाधिकारियों(डीआइजी, डीजीपी) व सीएमअो तथा राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा चुकी है। मगर एक माह गुजर जाने के बाद भी पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका है।जबकि उसके पति दूसरी शादी की बात कहते हुए अज्ञात लड़की से बात भी करा चुके हैं। ज्यादा कुछ करने पर पीड़िता के पिता व भाईयों को झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रहे हैं।
ऐसे में पीड़िता ने एसपी से अपने दो बच्चों को लेकर अपने परिजनों के साथ एसपी से मिलने का समय मांगी है, ताकि उसे अौर उसके बच्चों को न्याय मिल सके।उनका पति श्याम सुंदर साहा जिले में डायल 100 में कार्यरत होने की बात कही है। एस पी से इस संदर्भ में उनका पक्ष नही लिया जा सका हैं।