Diesel Tanker Accident:पिकअप टैंकर बीच सड़क पर पलटा,डीजल लूटने के लिए लोग टैंकर पर टूट पड़े,
1 min read
NEWSTODAYJ_PATNA : पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढोतरी जारी है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में डीजल से भरा एक पिकअप टैंकर बीच सड़क पर पलट गया। इसके बाद डीजल लूटने के लिए लोग टैंकर पर टूट पड़े।
बाल्टी-गैलन लेकर डीजल भरना शुरू कर दिया। जो जितना डीजल ले सका, लेकर वहां से चलता बना। घटना पटना के नौबतपुर में बिहटा-सरमेरा मार्ग (78) पर मंगलवार की दोपहर की है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े…Petrol diesel price:लगातार सातवें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल, कितनी बढ़ गई कीमत जानिए
पटना में पेट्रोल 100 रुपये पार
मंगलवार तक राजधानी पटना में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी शतक के करीब है। पेट्रोल 110 रुपये 3 पैसे और डीजल 95 रुपये 18 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। 29 मार्च सुबह छह बजे से पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।