Dhanbad News : रंजीत साव हत्या मामले में,धनबाद SSP ने कहा- CCTV फुटेज में नजर आ रहे चेहरों का कराया जा रहा सत्यापन
1 min read
Views : 2134
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले उपरकुली में 29 अप्रैल को रंजीत साव की हत्या मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि कई पहलुओं पर अनुसंधान शुरू किया गया है। पिछले छह माह में रंजीत साव के साथ जिनका विवाद हुआ, उसकी जानकारी ली जा रही है। हत्यारों का सुराग जल्द मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ चेहरे दिखे हैं, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। रंगदारी से मामला जुड़ा हुआ नहीं दिख रहा है। फिलहाल धनबाद पुलिस टेक्निकल पहलू पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।