Dhanbad : जनता दरबार स्थगित ,सोशल मीडिया पर उपायुक्त से कर सकते हैं शिकायत ,बीडीओ, सीओ को समर्पित कर सकते हैं आवेदन…
1 min read
Dhanbad : जनता दरबार स्थगित ,सोशल मीडिया पर उपायुक्त से कर सकते हैं शिकायत ,बीडीओ, सीओ को समर्पित कर सकते हैं आवेदन…
- कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अगले आदेश तक सप्ताह के 2 दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार को स्थगित किया गया है।
- प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं।
NEWSTODAYJ धनबाद : प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अगले आदेश तक सप्ताह के 2 दिन आयोजित होने वाले जनता दरबार को स्थगित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक अपनी समस्या को लेकर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी प्राप्त आवेदन को पंजी में संधारण करेंगे तथा उसका निष्पादन करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक को सूचित करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना केंद्र द्वारा e-mulakat नामक डिजीटल प्लेटफार्म विकसित किया जा रहा है। जिससे पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जा सके। जब तक यह विकसित नहीं होता तब तक लोग टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत उनको कर सकते हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक मंगलवार एवम शुक्रवार को नागरिको से मिलने हेतु निर्धारित कार्यक्रम को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा Twitter/Facebook/WhatsApp के माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है।
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) August 3, 2020