Dhanbad News : 22/12 बस्ती के पास जोगता पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा,चालक व खलासी हुआ फरार
1 min read
Views : 4321
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र की 22/12 बस्ती के समीप शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध कोयला लदा ट्रक यूपी78सीएन-9237 जब्त किया। छापेमारी दल को देखकर ट्रक चालक व खलासी फरार हो गए। पुलिस ने कोयले के कागजात की छानबीन की।
एएसआई एतवा खेस की शिकायत पर ट्रक मालिक व चालक सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जोगता पुलिस इन दिनों अवैध कोयले के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई।