Dhanbad News : संभारी गांव में जमीन विवाद को लेकर पहले हुआ हमला फिर स्कॉर्पियो को किया आग के हवाले,थाने से किया शिकायत
1 min read
Views : 123123
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संभारी गांव जमीन विवाद को लेकर कुछ दिन पहले हमला हुआ फिर 28 अप्रैल की देर रात मजीद अंसारी की स्कॉर्पियो जेएच10बीटी-1483 में आग लगा दी। देखते-ही-देखते स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई। मजीद अंसारी ने बरवाअड्डा थाना व अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल वाहन ने आग बुझाई। तबतक वाहन जल गया।शुक्रवार को मजीद अंसारी ने बातया की गुरुवार की रात कुछ गाँव के लोगों के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें….Jharkhand News : रेल पुलिस की सजगता से पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार एक आरोपी फरार
जिससे स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई है। कुछ दिन पहिले हमला भी हुआ था। जमीन विवाद को लेकर थाना में केस किये थे। जिसको लेकर इस्लाम अंसारी, मुकशेद अंसारी अन्य लोग के खिलाफ थाने से शिकायत किये हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।