Dhanbad News : प्रेम-प्रसंग में कुसमाटांड़ युवक का हुआ हत्या,पोस्टमार्टम शव पहुँचते ही गांव में छाया मातम
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ नीमटांड़ टोला में बुधवार की शाम प्रेम कुमार रवानी का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुचते ही क्षेत्र में मातम छा गया। प्रेम की लाश को देखकर स्वजन दहाड़ मार मारकर रोने लगे। मृतक की मां कमला देवी, बहन कंचन कुमारी के अलावा वृद्ध दादा मदन रवानी, दादी लतिका रवानी रो रोकर बेहाल हो गए।
मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। प्रेम के पिता बंशीधर रवानी की मौत दो साल पूर्व बीमारी से हो चुकी है। घर में मां के अलावा दादा-दादी व एक बहन है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मालूम हो कि प्रेम-प्रसंग के मामले में 24 मई मंगलवार की देर शाम प्रेम की हत्या हो गई थी।