Dhanbad News : पैदल निकले केदारनाथ यात्रियों का धनबाद में हुआ स्वागत
1 min read
NEWSTODAYJ : स्वागत विश्वास एवं सुमन मंडल ठाकुरनगर कोलकाता से केदारनाथ के यात्रा पर पैदल निकले। दोनों ने 6 जून को अपनी यात्रा की शुरुआत की, इसी बीच शुक्रवार 17 जून को दोनों धनबाद पहुंचे।राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कारवन शोरूम बरवाअड्डा में दोनों यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य बाबू भट्टाचार्य, सोनम बरुआ, मनोजित मंडल, गोपाल चटर्जी और खुशी राय मौजूद रहे।