Dhanbad News : मेढ़ पंचायत 10 नंबर बूथ पर हंगामे की वजह से वोटिंग बंद,फोर्स मौजूद
1 min read
Views : 32132
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण में मंगलवार को एग्यारकुंड के मेढ़ पंचायत 10 नंबर बूथ पर हंगामे की वजह से वोटिंग बंद कर दी गई है। फोर्स मौजूद है। एग्यारकुंड प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डीवीसी रांची कॉलोनी के मतदान केंद्र पर पिछले दो घंटे से हंगामा हो रहा था। कुछ उम्मीदवारों के समर्थकों ने अंदर घुसने का प्रयास किया। इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ गई। मौके पर एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा हुआ है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad News : जन-जन को जागरूक बनाने के लिए निकला विधिक जागरूकता रथ
मतदाताओं के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पीठासीन पदाधिकारी के अनुसार सुबह से ही उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने परेशान करके रखा हुआ है। बार-बार मतदान केंद्र के अंदर आना जाना कर रहे थे। अंत में वोटिंग बंद कर देना पड़ा।मना करने पर बहस करने लगे। एक महिला उम्मीदवार से पुलिसकर्मी की काफी देर तक तू तू मैं मैं होती रही। इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी ने स्थानीय थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ हटाया। मतदान केंद्र पर तैनात एसआई निरंजन प्रसाद ने बताया कि महिला प्रत्याशी ज्यादा परेशान कर रही हैं। बार-बार मतदान केंद्र के अंदर अपने समर्थकों के साथ जाने का प्रयास कर रही थी। इसी वजह से यह अराजक स्थिति बनी। स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को मतदान केंद्र से 100 मीटर के बाहर कर दिया गया।प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की गहमागहमी बनी हुई है। फ़िलहाल इस मतदान केंद्र पर छह बूथ बनाए गए हैं। 2000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अभी तक यहां 40 मतदान हो चुका है। बार-बार भीड़ जुटने और हंगामा की वजह से मतदान कम हो रहा है। ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों और पुलिसकर्मियों के अनुसार इस मतदान केंद्र पर सभी महिला प्रत्याशी हैं। इस वजह से हंगामा अधिक हो रहा है। सब आपस में ही लड़ रही हैं।