Dhanbad News : पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग के तीसरे दिन टुंडी व पूर्वी टुंडी का मतगणना खत्म,तोपचांची की काउंटिंग जारी
1 min read
Views : 1227
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कोयलनगर स्थित नेहरू कॉम्पेक्स में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग के तीसरे दिन यानी गुरुवार को टुंडी व पूर्वी टुंडी का मतगणना सुबह ही खत्म हो गई। वहीं 10:00 बजे तक तोपचांची प्रखंड के 14वें राउंड की काउंटिंग जारी थी। चूंकि पहले चरण में अब सिर्फ तोपचांची प्रखंड में कुछ बूथों पर पड़े वोटों की ही गिनती बाकी है, इसलिए काउंटिंग स्थल पर तीसरे दिन भीड़ काफी कम है।सुरक्षा में तैनात जवानों की संख्या भी कम कर दी गई है।
मुख्य गेट पर लगभग 10 और सड़क पर 5 से 6 पुलिस अधिकारी व जवान नजर आ रहे हैं। वहीं मीडिया कोषांग में भी कुछ जवान बैठे नजर आए। कई जवानों की आज दूसरे चरण के मतदान में ड्यूटी लग जाने के कारण यहां इनकी संख्या कम हुई। हालांकि भीड़ काफी कम हो जाने के कारण पुलिस को भी किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी।