Dhanbad News : दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट दो घायल एक आरोपी पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी
1 min read
Views : 12k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण हटिया में 22 मई की रात मामूली सी बात को लेकर दो गुटों के बीच पहले मारपीट हुई उसके बाद।विवाद के बीच चाकूबाजी में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों को लहूलुहान स्थिति में बलियापुर सीएचसी लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को SNMMCH धनबाद रेफर कर दिया।
सोमवार को बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल जगन्नाथ दास और कांति पाल बलियापुर नीचे टोला के निवासी हैं. घटना के बाद पाल टोला के आक्रोशित युवकों ने बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया. इस बीच बलियापुर पुलिस भी पहुंची. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी से लोग चाकूबाजी में शामिल युवकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.बलियापुर सीएचसी में बवाल काट रहे लोग पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद हटने को तैयार नहीं थे. लगभग डेढ़ घंटे बाद सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार और बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार पहुंचे. पुलिस की सख्ती बरते जाने पर लोग हटे. चाकूबाजी में शामिल युवकों में से एक आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.जिससे पूछताछ की जा रही है।हिरासत में लिए गए युवक बलियापुर मस्जिद टोला का रहने वाला है.वही सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि घायलों के फर्द बयान के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.