Dhanbad News : जीटी रोड कल्याणपुर के पास कार ने हाइवा वाहन में मारा टक्कर चालक की मौत ,3 अन्य गंभीर रूप से घायल (देखें वीडियो)
1 min read
Views : 1324
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर कल्याणपुर के समीप शुक्रवार को स्विफ्ट डिजायर कार ने खड़ी हाइवा वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक की मौत हो गई और 2 महिला समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोडरमा जिला से इलाज के लिए धनबाद आ रहा एक परिवार स्विफ्ट डिजायर संख्या DL 1 ZC 8443 कार में सवार था।इसी दौरान जीटी रोड कल्याणपुर के पास हाइवा वाहन पर कार ने पीछे से हाइवा वाहन को टक्कर मार दी।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को SNMMCH अस्पताल भेजा।जहां चिकित्सकों ने चालक मोहन यादव को मृत घोषित कर दिया।वहीं उगनी देवी, उर्मिला देवी तथा तारकेश्वर यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने घायल लोगों के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। जो कोडरमा से धनबाद के लिए रवाना हो गए है।