Dhanbad news:9 सूत्री मांगों को लेकर सिमेवा ने कंपनी के सभी युनिटो में किया आंदोलन शुरू….
1 min read
Dhanbad news:9 सूत्री मांगों को लेकर सिमेवा ने कंपनी के सभी युनिटो में किया आंदोलन शुरू….
NEWSTODAYJ_धनबाद: बीसीसीएल में फर्जी मैन पावर बजट के खिलाफ सिमेवा ने कंपनी के सभी युनिटो में 5 अगस्त से 12 अगस्त तक आंदोलन शुरू किया।
नेताओ ने कहा कि श्रम शक्ति बजट 2020-21 में रिक्त पदों को तत्काल क्षतिपूर्ति के साथ भरने। श्रम शक्ति बजट 2021-22 श्रमिकों के कैरियर ग्रोथ को सामने रखकर बनाने,)सेवानिवृत्त श्रमिकों के बकाया और मेडिकल बिल का भुगतान करने , जर्जर आवासों की मरम्मती,भूमिगत श्रमिकों को सरफेस एवं खुली खदानों में कार्य करवाया जा रहा है ,जिनको वर्तमान काल के मुताबिक पदनाम देने,मशीनों का मरम्मत मरम्मती, सिजुआ स्टेडियम में अनिवार्य कार्य करवाने की मांग मुख्य थी।
यह भी पढ़े….Dhanbad news: बकाया वेतन को लेकर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने किया काम ठप्प
कंपनी में आज फर्जी मैन पावर बजट के सहारे ही बीसीसीएल ने 173000 श्रमिकों का संख्या को घटाकर करीब 39000 कर दिया।गुरुवार को सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी पी एस टी 2 नंबर खदान में फर्जी मैन पावर बजट के खिलाफ काला विल्ला लगाकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये विरोध जताया।
विरोध करने वालो में खगेन्द्र रवानी,शमशेर आलम,उमेश पांडेय,पंकज कुमार वर्मा, राजेन्द्र सिंह,रामध्यन हरिजन, बिजय मिस्त्री, अशोक यादव, गंगाधर महतो,बद्री महतो आदि ने प्रबंधन के मनमानी के विरोध में पुरा कतरास एरिया के पुरे यूनिट मे काला बिल्ला लगा के विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया ।