Dhanbad news:50 साल से रह रहे गैरेज संचालन ने ज़मीन माफिया के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन.
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद : धनसार थाना के सामने 50 साल से रह रहे गैरेज संचालन ने ज़मीन माफिया के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन.
गैरेज संचालन ने मीडिया को बताया की एस एस अग्रवाल ने 50 साल पहले बसाया और इस गैरेज से 150 परिवार का भरण-पोषण हो रहे है. जब एस एस अग्रवाल जी का उनका निधन के बाद उनके पुत्र निरंजन अग्रवाल और संदीप अग्रवाल को ज़मीन पर बसे गैरेज का किराया भुगतान कर रहे थे.लेकिन ज़मीन मालिक से कोई विवाद नही है इसी बीच अचानक 17 फ़रवरी 22 को रिंकू सिंह नामक व्यक्ति जो धनसार के रहने वाला है उनके द्वारा रातो रात छः गाड़ी मिट्टी एस एस अग्रवाल के ज़मीन पर गिराकर घेराबंदी कर दिया.
यह भी पढ़े….Dhanbad news:संजय हार्ड कोक भट्टा में अंचल अधिकारी ने छापेमारी कर भारी मात्रा कोयला किया जब्त, मौके पर पहुँची पुलिस
दुकानदार ने कहा की जब की रिंकू सिंह के द्वारा कहा गया की ये मेरा ज़मीन है और इसपर मै कार्य कर रहा हूँ और इस काम में जो बाधा करेंगे तो ठीक नही होगा.इसलिये हमसभी गैरेज वाले लोग डरे और सहमे हुए है.इस ज़मीन पर 20 गैरेज की दुकान है सभी गाडी रिपेयर कर 150 परिवार का भरण-पोषण करते है.
आज रिंकू सिंह के द्वारा बुलडोज़र के माध्यम से घेराबंदी और मेन गेट लगाकर हम सभी गैरेज दुकानदार को भगाने का काम कर रहे है जिससे रोजी रोटी पर आफत आ जायेंगे.दुकानदार ने ये भी कहा है की जबकि स्थानीय थाना को सूचित किया तो उल्टे हम सभी दुकानदार को झूठे केस में फंसाने का धमकी देकर पीछे हटने के लिया कहा जा रहा है.
जिससे पुरे दुकानदार भय और दहशत के साये में रह रहे है.इस विरोध में मुख्य रूप से एनुल मिस्त्री,सफरुद्दीन मिस्त्री,फुन्सी मिस्त्री,रवि मिस्त्री,राजू मिस्त्री,साहिन मिस्त्री,एकराम मिस्त्री,असरफ मिस्त्री,नकुल मिस्त्री,उत्तम मिस्त्री,अविनाश मिस्त्री,इस्फाक मिस्त्री आदि लोग मौजूद थे.