Dhanbad news:5 वर्षों से होता रहा है लड़की का यौन शोषण: पैसे और घर जमीन दिलाने के नाम पर करता था यौन शोषण…
1 min read
Dhanbad news:5 वर्षों से होता रहा है लड़की का यौन शोषण: पैसे और घर जमीन दिलाने के नाम पर करता था यौन शोषण…
NEWSTODYJ: धनबाद। पुष्पांजलि डेकोरेटर्स के संचालक सुट्टे मालाकार के खिलाफ दुहाटांड की एक विवाहिता ने महिला थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि सुट्टे मालाकार विगत पांच वर्षों से उसके साथ यौन शोषण करता आ रहा था। शोषण के विरुद्ध जब भी आवाज उठानी चाही पर सुट्टे मालाकार धमकी देकर डराता धमकाता रहा। केस नही करने के लिए पैसा देने का भी प्रलोभन देता रहा। अपने घरवालों को मामले की जानकारी देने के बाद भी घरवालों ने सुट्टे मलाकर के विरुद्ध जाने के बजाय शादी कराने का निश्चय कर लिया। इसी वर्ष सामूहिक विवाह के मंच में शादी भी करा दी गई। आज सुट्टे मालाकार पति को जेल भेजवाने की धमकी देकर अब फिर से यौन शोषण करना चाहता है। महिला थाने में विवाहिता के द्वारा मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यहाँ देखे वीडियो।