
NEWSTODAYJ_धनबाद : धनबाद के दामोदरपुर में बीती रात एक मकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. 5 की संख्या में धारदार हथियार से लैस अपराधियों ने एक घर में 5000 नकद सहित कान की बाली, बैंक पासबुक, सहित कई कागजात लूट कर भाग निकले।
मकान मालिक पंकज कुमार की किरायेदार भुक्तभोगी आशा देवी ने बताया की सभी अपराधी धारदार हथियार से लैस थे. उनके बेटा और बेटी को जान मार देने की धमकी देकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और जांच में जुट गयी. आशा देवी दाई का काम कर घर चलाती है.
दूसरी घटना पास में ही किराएदार कार्तिक रवानी के यंहा घटी। जंहा चोरो ने देर रात उनके घर में पीछे से घुसकर करीब 3:00 बजे 2500 नगद, कान बाली, पायल चोरों ने चुरा लिया। कार्तिक रवानी मीट दुकान में कर्मचारी है।