Dhanbad news:4 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे चांच कॉलोनी वासियों का सब्र का बांध टूटा, सेंट्रल पूल रेलवे साइडिंग किया जाम
1 min read
NEWSTODAYJ_निरसा छेत्र में 4 महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे सेंट्रल पूल चांच कॉलोनी के लोगों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर कॉलोनी की महिला एवं पुरुष ईसीएल के सेंट्रल पूल स्थित रेलवे साइडिंग का चक्का जाम कर धरने पर बैठ गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चांच कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि दिसंबर माह से ही समरसेबल पंप जल जाने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। पानी की आपूर्ति बाधित रहने के कारण कॉलोनी के लगभग 2000 की आबादी परेशानी का सामना कर रही है। प्रबंधन द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है जो नाकाफी है।
यदि प्रबंधन जल्द ही पानी आपूर्ति की नियमित एवं सुचारु व्यवस्था नहीं करती है तो लोग पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
वहीं ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है। ईसीएल प्रबंधंबको जल्द ही ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करना चाहिए। चटर्जी ने कहा कि वह खुद ईसीएल प्रबंधन से मिलकर जल्द ही इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।