Dhanbad news:2671 की जांच में एक मिला पोजिटिव…
1 min read
Dhanbad news:2671 की जांच में एक मिला पोजिटिव…
NEWSTODAYJ:धनबाद,जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज धनबाद रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 2671 लोगों की जांच की गई।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि आज धनबाद रेलवे स्टेशन, एनएच-2 डिबुडीह चेकपोस्ट, मैथन डैम, मनईटांड, जेसी मल्लिक रोड, हाउसिंग कॉलोनी, भूली, आजाद नगर जैसे हॉटस्पॉट, अर्बन सीएचसी केंदुआडीह, कलाभवन, लोयाबाद 20 नंबर, राजकमल स्कूल, चासनाला, निरसा, टुंडी, बाघमारा, बलियापुर, गोमो एवं गोविंदपुर सीएचसी में भी कोरोना जांच की गई।
उपायुक्त ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1654, आरटी पीसीआर से 446, ट्रू-नाट से 570 व प्राइवेट लैब में आइएनएएटी से एक व्यक्ति की जांच की गई। जांच के क्रम में प्राइवेट लैब में एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिला।