Dhanbad news:20 लाख के लागत से बनाए गए सड़कों का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा द्वारा किया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद विधायक ने अपने मद से 20 लाख की लागत से तैयार तीन सड़कों का उद्घाटन किए उद्घाटन के दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि शहर में मेरे मत से बनाए गए 3 सड़कों को आज जनता को समर्पित किया गया है।
शहर के सुंदरीकरण और सड़कों के सुंदरता का लेकर मेरा प्रयास लगातार जारी है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:सरकार के हर सुविधा का लाभ मिले हर व्यक्ति को:समाज सेवी खुर्सीद अंसारी
अभी 2 दिन पूर्व ही मैंने पथ निर्माण विभाग के सचिव से मुलाकात कर शहर के मुख्य सड़कों की जर्जर अवस्था को लेकर चर्चा की थी
सचिव के निर्देश पर टेंडर निकाल दिया गया है और बहुत जल्द शहर को जोड़ने वाली सड़कें की मरम्मत का काम सुरु होगा ।