Dhanbad news:15 वर्षीय सानवी केसरी की मौत इलाज के दौरान मौत पर मामला तूल पकड़ा,प्रबुद्ध व समाजसेवी ने बिजली विभाग एवं जनप्रतिनिधि का विरोध किया
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया: हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 15 वर्षीय सानवी केसरी की मौत इलाज के दौरान हो गई, जबकि अन्य का इलाज अभी भी चल रहा हैं। सानवी केसरी का मौत का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा हैं। झरिया के प्रबुद्ध व समाजसेवी ने आज काला बिल्ला लगाकर बिजली विभाग और जनप्रितिनिधि खिलाफ विरोध जताया।
आक्रोशित लोगो ने कहा कि अभी भी केसरी परिवार के चार लोगो का इलाज चल रहा हैं। पैसे के अभाव में इलाज सही से नही हो पा रहा हैं। लोग तड़प रहे हैं, पर जनप्रितिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारी सुध लेने के लिए अभी तक नही पहुचे। लोगो ने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को मुआवाजा नही मिला तो आगे आंदोलन करने बाध्य होंगे। साथ ही मकानों के उपर से होकर जा रहे जर्जर व ढीले तारों को हटाने की मांग।