
NEWSTODAYJ_धनबाद :12 वर्षीय एक किशोर पेड़ पर अमरूद तोड़ने के क्रम में कॉन्क्रीट पिलर पर गिरा ,छाती समेत शरीर के अन्य हिस्सों में तीन -तीन लोहे का सरिया हुआ आर पार ,स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सरिया को काटकर शरीर से अलग कर आनन फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया , किशोर की हालत गम्भीर बतायी जा रही .
यह भी पढ़े…Dhanbad news:शिवा वेचस इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का हुआ उद्घाटन,मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का उद्घाटन
इमरजेंसी में किशोर का चल रहा है ईलाज, गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी दो पंचायत की घटना ,किशोर के पिता का हो चुका है स्वर्गवास,मां चौका बर्तन करके अपना व बच्चें का करती है लालन पालन।