DHANBAD NEWS:11,000 हाई टेंशन बिजली की तार के चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत:ग्रामीणों ने किया मुख्य सड़क जाम किया मुआबजे की मांग…
1 min read
DHANBAD NEWS:11,000 हाई टेंशन बिजली की तार के चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत:ग्रामीणों ने किया मुख्य सड़क जाम किया मुआबजे की मांग…
NEWSTODAYJ:बलियापुर:11,000 हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से नाबालिग बच्चे की मौत हो गई है,घटना है बबलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर गोविंदपुर मुख्य मार्ग के मोहनपुर की आप को बतादे घटना, नवनिर्मित आवास के छत ढलाई के उपरांत पानी देने पहुंचा था मजदूर, दो भाई दो बहनों में बड़ा था मृतक, बलियापुर पुलिस पहुंची मौके पर पहुँच मामले को सांत करने में जुट गई है।
वहीँ परिजन व स्थानीय ग्रामीणों के नेतृत्व में सड़क जाम कर स्थानीय मुआवजे की मांग कर रहे हैं,बिजली विभाग की लापरवाही की बात सामने आ रही है , फिलहाल मौके से मकान मालिक घर से फरार है।
मौके पर हुई बच्चे की मौत,,
इस घटना से आस पास के लोगो मे आक्रोश का माहौल है, लोगो ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है,और मृतक के घर वालो को मुआबजे देने की बात कह रहे है,पूर्व में धनबाद के अंसार मुहल्ला पांडरपल्ला में इस तरह की घटना हो चुका है इस घटना में भी एक बच्चे की मौत हो गया था,जिसे लेकर अस्थनीय लोग एवम कॉग्रेस के नेतागण मिलकर मृतक के घर वालो को मुआबजा दिलवाए थे।