Dhanbad news:10 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार,मोबाइल कॉल तथा एसएमएस कर ठगी किए जाने का आरोप
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : 10 लाख रुपए ठगी के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस हरिहरपुर थाना की पुलिस के सहयोग से हरिपुर तथा खरियो गांव से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को तीनों को पुलिस धनबाद न्यायालय में हाजिर किया, जहां से उन्हें अपने साथ पुलिस मध्यप्रदेश ले गयी. गिरफ्तार लोगों में अब्दुल मजीद, नेपाल रजवार सहित एक नाबालिग शामिल है. मामला मोबाइल कॉल तथा एसएमएस कर 9 लाख 76 हजार 419 रुपये की ठगी किए जाने के आरोप से जुड़ा मामला है.
जून को मध्य प्रदेश के कोतवाली नरसिंहपुर थाना में शुभा गुप्ता के द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. साइबर टीम के जांच इन तीनों का नाम सामने आया.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गयी. मध्यप्रदेश के कोतवाली नरसिंहपुर थाना के एसआई विश्राम सिंह ध्रुव कांस्टेबल पंकज कुमार राजपूत, प्रह्लाद माधवे तथा गजराज सिंह टीम में शामिल थे. वहीं छापेमारी में हरिहरपुर थाना के प्रभारी रौशन बर्णवाल, अवधेश कुमार, चंदन सिंह, एस कुजूर में शामिल थे.