
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : कीड़ा एवं पानी लगा हुआ चावल का गरीबों के बच्चों के बीच में वितरण किया , चावल खाने को मजबूर…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले झरिया प्रखंड अंतर्गत सुदामडीह रिवर साइड न्यू मार्केट प्राथमिक विद्यालय झरिया 2 में कीड़ा एवं पानी लगा हुआ चावल का गरीबों के बच्चों के बीच में वितरण किया जा रहा है।प्राथमिक विद्यालय न्यू मार्केट सुदामडीह झरिया 2 जिसका डाइस कोड है।
20120211708 के बच्चे कीड़ा और पानी लगा हुआ चावल खाने को मजबूर है ,बताते चलें कि इस स्कूल मे गरीब बच्चों के बीच चावल बांटा जा रहा है ,जिसमें भारी मात्रा में कीड़ा लगा हुआ है और चावल में पानी लगने से सादा हो गया है वैसे चावल को गरीब बच्चों के बीच में बांटने का काम किया जा रहा है ,जो मजबूरी में गरीब यह चावल खाने को मजबूर है।