
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : महिला सशक्तिकरण को लेकर धनबाद पुलिस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान…
NEWSTODAYJ : धनबाद पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं के संकट काल में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक हस्ताक्षर अभियान तथा लड़कियों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। जिसको लेकर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने झंडी दिखाकर रवाना किया।वहीँ रैली जिले के प्रमुख स्थानो का भर्मण करेगी तथा इसके माध्यम से जिले में महिलाओं को जागरूक करने तथा झारखंड पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए जारी किए गए शक्ति एप के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया।
रैली में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, एसपी आर रामकुमार सहित डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान जिले का एक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन समाधान के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मालूम हो कि शक्ति’ एप्प महिलाओं की सुरक्षा व बचाव के लिए झारखंड पुलिस की एक पहल है । यह एक एंडरोइड (Android) आधारित मोबाइल एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की मदद से महिलाएं किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा साथ ही उनके रिश्तेदारों / दोस्तों के मोबाइल फोन पर मुसीबत में होने की सूचना भेज सकती है।
ऐसे करें एप्प डाउनलोड : सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में इस एप्प को डाउनलोड व इनस्टॉल करें। फिर, अपने नाम, मोबाइल नंबर तथा कम से कम तीन रिश्तेदारों / मित्रों के नाम व मोबाइल नंबर पंजीकृत करें।पंजीकृत यूजर अपने मोबाइल फोन की होम स्क्रीन पर मौजूद ‘हेल्प’ बटन को स्पर्श कर अलर्ट भेज सकेगी। जैसे ही ‘हेल्प’ बटन स्पर्श किया जायेगा ठीक उसी समय पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ ही उनके रिश्तेदारों / दोस्तों के लिए एक अलर्ट सन्देश भेज दिया जाएगा।इस एप्लीकेशन और सेवा का उपयोग केवल संकट के समय ही किया जाना है। झूठी रिपोर्टिंग और किसी भी तरह के दुरुपयोग करने पर कानून के तहत दंडनीय होगा।