
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : सफेद रंग की स्कार्पियो से सात साइबर अपराधी गिरफ्तार , अपराधी कहीं बाहर भागने की फिराक में थे…
NEWSTODAYJ : धनबाद।निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र रंगा मटिया पंचायत के समीप एक सफेद रंग की स्कार्पियो पकड़ी गई जिसमें 7 साइबर अपराधी सवार थे पूर्वी टुंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो Jh15X 2353 जिस पर सात की संख्या में साइबर अपराधी कहीं बाहर भागने की फिराक में है।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : चार क्वाटरों का रैलिंग एक साथ टूट कर गिरा , दहशत में लोग…
उक्त गाड़ी से निरसा की तरफ जा रहे हैं टुंडी पुलिस द्वारा पीछा करने के क्रम में वह निरसा थाना क्षेत्र में प्रवेश हुई जिसके बाद टुंडी पुलिस द्वारा निरसा थाना से संपर्क कर उक्त गाड़ी का पीछा कर रंगा माटी पंचायत में उसे पकड़ा गया गाड़ी घिरता देख उक्त गाड़ी में सवार 7 में से 4 साइबर अपराधी गाड़ी से उतर कर भाग निकले पर 3 उसी गाड़ी में पकड़ाए बाकी के 4 भागे हुए साइबर अपराधियों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर थाने ले आई निरसा थाना पहुंचने।
पर टुंडी पुलिस की उपस्थिति में जामताड़ा थाने की भी पुलिस पहुंचे और सातों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की गई घटना की जानकारी मिलने पर धनबाद साइबर डीएसपी भी निरसा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली जामताड़ा पुलिस ने बताया कि सातों अभियुक्तों जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हैं जिनको उक्त थाने में ले।
जाकर इनकी पहचान कर इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जाएगी सूत्रों की माने तो इन साइबर अपराधियों के पास से एक बहुत बड़ी रकम तथा कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को बरामद हुई निरसा थाने में सारी कार्यवाही करने के बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद जामताड़ा पुलिस उन्हें अपने साथ करमाटांड़ थाना ले गई।