Dhanbad News : जल जिवन मिशन अभियान DDC ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना…
1 min read
Dhanbad News : जल जिवन मिशन अभियान DDC ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने मिश्रित भवन परिसर से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत जल जीवन मिशन अभियान के तहत जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रथ को रवाना करने के बाद उप विकास आयुक्त ने बताया कि जल जीवन मिशन अभियान के तहत वर्ष 2024 तक हर गांव के हर घर में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए मुखिया एवं जलसहिया के माध्यम से गांव, पंचायत स्तर पर विलेज एक्शन प्लान, ग्राम जल स्वच्छता समिति के बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह मिशन जलापूर्ति का समाधान करने के साथ साथ जल जनित बीमारियों से बचाने में भी मदद करेगा। शुद्ध पानी मिलने से लोगों का स्वास्थ्य सुधरेगा, उनकी उत्पादकता बढ़ेगी तथा परिवार की आय में भी वृद्धि होगी। जागरूकता रथ 8 अक्टूबर तक जिले के सभी ग्राम पंचायत का भ्रमण कर जल जीवन का संदेश देगा।
यह भी पढ़े…Durga Puja 2020 : झारखंड में मिली दुर्गा पूजा मनाने की अनुमति…
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-1 मनिष कुमार, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या- 2 भिखराम भगत, जिला समन्वयक जल जीवन मिशन पवन कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार, असलम हुसैन, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता व अन्य लोग उपस्थित थे।