Dhanbad News : वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रांची को हराकर धनबाद वालीबॉल कोचिंग सेंटर बना चैंपियन…

Dhanbad News : वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में रांची को हराकर धनबाद वालीबॉल कोचिंग सेंटर बना चैंपियन…
NEWSTODAYJ धनबाद : बोकारो के बाली डी वॉलीबॉल मैदान में दूधिया रोशनी में आयोजित आमंत्रण नॉकआउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने रांची सीनियर टीम को सीधे सेटों में पराजित कर आमंत्रण वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया 5 सेट की फाइनल मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने रांची वॉलीबॉल टीम को 25 20 2515 25 22 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया.
वही धनबाद के अविनाश कुमार को बेस्ट स्मेशर का अवार्ड मिला धनबाद के शुभम कुमार को बेस्ट सेटर तथा धनबाद के सुमन यादव को बेस्ट लेबरों का अवार्ड मिला विजेता धनबाद टीम को 5,000 नगद राशि विजेता ट्रॉफी सहित खिलाड़ियों का व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया फाइनल मैच से पूर्व सेमीफाइनल मैच में रांची ने बोकारो को हराकर फाइनल में जगह बनाया दूसरे सेमीफाइनल में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने यंग सीनियर वॉलीबॉल टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाया इस टूर्नामेंट में झारखंड के आठ जिले के सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया था।
विजेता बने धन बाद वालीबॉल कोचिंग सेंटर को महासचिव एवं वॉलीबॉल प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल ने वॉलीबॉल स्टेडियम चिल्ड्रंस पार्क मैदान में भव्य स्वागत किया विजेता टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं रोहित रोहन अविनाश पीयूष आदर्श शुभम कन्हैया नीरज अमन को सम्मानित किया गया इस मौके पर महासचिव सूरज प्रकाश जितेन कुमार शैलेंद्र कुमार सिंह वीरेंद्र कुमार पांडे दिलीप सिंह चौधरी शत्रुघ्न पाल त्रिदीप बैनर्जी प्रशांत बनर्जी उपस्थित थे।