Dhanbad News : ग्रामीणों महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर एफसी कोलियरी के बत्ती घर एवं हाजरी घर का मुख्य गेट का ताला जड़ा…
1 min read
Dhanbad News : ग्रामीणों महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर एफसी कोलियरी के बत्ती घर एवं हाजरी घर का मुख्य गेट का ताला जड़ा…
NEWSTODAYJ धनबाद : पाथरडीह अजमेरा बंगाली कोठी के ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर पाथरडीह एफसी कोलियरी के बत्ती घर एवं हाजरी घर का मुख्य गेट का ताला जड़ दिया। 2 घन्टे तक कर्मियों को बत्ती घर में बंद कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की जानकारी मिलते ही सेक्शन इंजीनियर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। इधर ग्रामीणों का कहना था।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Crime News : तीन महिला 290 पैकेट ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…
कि आज लगभग 8 से 10 दिन से हमलोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। कोलियरी के कर्मचारी अपना हाजरी बना कर सो जाते हैं। आखिर क्यों पानी लोगो तक नही पहुच रहा हैं, यह जानने का भी कोशिश नही करते हैं। इनकी लापरवाही का खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ता हैं।