
Dhanbad News : विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती 236 मरीजों को टेलीमेडिसिन स्टूडियो से दिया गया परामर्श…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में स्थापित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से आज 226 मरीजों को परामर्श दिया गया।आज डॉ पीपी पांडे ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 46, डॉ नरेंद्र प्रसाद ने कोविड-19
यह भी पढ़े…Dhanbad News : रेलवे प्रशिक्षण संस्थान से कोरोना को हराकर 9 हुए डिस्चार्ज…
अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) के 21 एवं सदर अस्पताल के 18, डॉ मुंशी प्रसाद शाह ने पॉलिटेक्निक निरसा के 36 तथा बीसीसीएल अस्पताल भूली के 4 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।
डॉ सरिता प्रसाद शाह ने सदर अस्पताल के 31, डॉक्टर बीपी गुप्ता ने बीसीसीएल अस्पताल भूली के 14, पीएमसीएच के 6 तथा डॉ एम नारायण ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 22 तथा पॉलिटेक्निक निरसा के 28 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।