
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : असंतुलित बालू लदा हाईवा गिरा पुल से एक की मौत एक की स्थिति नाजुक…
NEWSTODAYJ : धनबाद के बलियापुर से जहां दूधिया के समीप स्थित पुल से बालू लदा हुआ एक Jh04E 0246 असंतुलित होकर नीचे गिरा ड्राइवर सिन्टु, जिमारी रुपनारायणपुर बंगाल का रहने वाला की स्थिति नाजुक बनी हुई है वही क्षेत्र के बोंगा मोड़ के जगन्नाथ दत्त झरिया के लिए काम पर जाने के लिए निकला था इसी बीच ओवरलोडिंग बालू दादा हाईवा दुर्घटनाग्रस्त पुल के नीचे गिर गया सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक हाईवा का चालक अंदर ही फसा रहा वहीं एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया मौजूद दूधिया पंचायत के मुखिया रफीक अंसारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि जगन्नाथ दत्त निवासी व्यक्ति थे जो झरिया से बस कंडक्टर के रूप में कार्य करते थे परिवार का संचालन अकेले ही करते थे विगत 1 सप्ताह से विभागीय स्तर पर दूधिया पुल का गार्डवेल का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
लेकिन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था उसी हाईवा से लिप्ट लेते हुए जगन्नाथ दत्त बलियापुर पहुंचने की परंतु हादसे में लिए मौके पर ही मौत हो गई चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे आनन-फानन में पीएमसीएच रेफर किया गया है बताते चलें की घटना सुबह 5:00 बजे की है विगत 1 सप्ताह से दूधिया पुल पर गार्ड वाल का निर्माण के लिए पूर्व से बने गार्ड वाल को नए सिरे से बनाने की विभागीय प्रयास जारी थी इस दौरान पुल पर किसी भी तरह के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे जिस कारण यह हादसा घटा। जिला परिषद सदस्य घनश्याम ग्रोवर ने भी मुआवजा की मांग के लिए लगभग समाचार संकलन होने तक 3 घंटे तक रोड जाम कर मृतक के परिजनों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाईवा के मालिक साहेबगंज के कोई शख्स हैं जिन्होंने अपनी प्रतिनिधि भेजकर मुआवजा भरपाई की बात सामने रखने की कि इस बाबत जिला परिषद सदस्य घनश्याम ग्रोवर ने जानकारी दिया।