Dhanbad News : दो सूत्री मांगों को लेकर पोद्दारडीह में पंचायत स्वयंसेवकों ने किया विधायक आवास का घेराव…
1 min read
Dhanbad News : दो सूत्री मांगों को लेकर पोद्दारडीह में पंचायत स्वयंसेवकों ने किया विधायक आवास का घेराव…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा प्रखंड अंतर्गत आने वाले पंचायत स्वयंसेवक ने मंगलवार की सुबह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास का घेराव कर धरने पर बैठ गए। पंचायत सेवकों ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर घेराव किया गया है। जिसमें हमारी दो प्रमुख मांगे पहला उचित एवं सम्मानजनक मानदेय तथा दूसरा स्थायीकरण को लेकर है। बता दें कि वर्ष 2016 में हर पंचायत में कल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन के लिए पंचायत स्वयंसेवकों का चयन किया गया था।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : राजा पीटर की रिहाई के लिए सीएम से मिलेगा NCP प्रतिनिधि मंडल…
जिसमें हर वर्ष के पीछे प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी। परंतु सरकार द्वारा ना तो प्रोत्साहन राशि ना ही मानदेय दिया गया। कहा कि सरकार जब से हम लोग का चयन हुआ है। उसके बाद से किए गए कार्यों का प्रोत्साहन राशि मुहैया कराए। प्रोत्साहन राशि की भुगतान नहीं किए जाने से पंचायत स्वयंसेवकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से पंचायत स्वयंसेवक तो अभी तक किसी तरह का मानदेय नहीं दिया गया है। जिसके कारण इन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मैं सरकार से मांग करती हूं कि इनका प्रोत्साहन राशि जल्द से जल्द दिया जाए तथा मानदेय शुरू करने पर विचार किया जाए।