Dhanbad News : खदान में फंसे मजदूरों की शव बरामद,परिजन शव के साथ बैठे धरना पर,ईसीएल प्रबन्धन मौके से नदारद…
1 min read
Dhanbad News : खदान में फंसे मजदूरों की शव बरामद,परिजन शव के साथ बैठे धरना पर,ईसीएल प्रबन्धन मौके से नदारद…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के ईसीएल मुगमा एरिया के खुदिया कोलियरी के बीपी सिम में अचानक पानी भर जाने से अंदर फंसे 2 कोल कर्मियों का बचाने के लिए राहत कार्य बचाव कार्य आज आठवें दिन भी जारी रहा।
यहाँ देखे वीडियो।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : बर्मन ज्वेलर्स में हथियार के साथ आये अपराधियों ने लूट का प्रयास किया…
बचाव कार्य के आठवें दिन की रात खदान में फंसे दोनों मजदूरों को मृत अवस्था मे खदान से बाहर निकाला गया।शवों के खदान से बाहर आते ही परिजनों के रोने की किलकारियां पूरे क्षेत्र में गूंजने लगीं।परिजन शव के साथ धरना पर बैठ गए। परिजन नियोजन के साथ साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। इधर शवों के बाहर निकलते ही ईसीएल प्रबंधन मौके से नदारद हो गए।