Dhanbad News : टोला क्लास का हुआ शुभारंभ , ग्रामीण छात्र छात्राएं ऑनलाइन क्लास से वंचित…
1 min read
Dhanbad News : टोला क्लास का हुआ शुभारंभ , ग्रामीण छात्र छात्राएं ऑनलाइन क्लास से वंचित…
NEWSTODAYJ : धनबाद । वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न विकट परिस्थिति के दौरान स्कूलों में भी संकट छाया रहा स्कूल खोलने के लिए असमंजस की स्थिति बनी रहे महामारी के दौर में मार्च से ही स्कूल में ताला लटका हुआ है बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्टफोन अभिभावकों के पास उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण छात्र छात्राएं ऑनलाइन क्लास से वंचित रहे जिस को देखते हुए राजकीयकृत मध्य विद्यालय वीरसिंहपुर मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों के लाखों की जमा राशि पर लगा ग्रहण…
मास्क लगाकर टोला क्लास का शुभारम्भ किया गया।प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद मिर्धा ने बताया की इस विद्यालय मे 6 – 7 गाँव टोले से छात्र छात्रा आते हैं । 1- 2 गाँव टोले को मिलाकर प्रत्येक दिन टोला क्लास लगाया जायगा। सभी छात्रों के पास एन्ड्रोयड़ फ़ोन नही है अत: टोला क्लास कराना जरुरी है। विद्यालय में कुल 326 छात्र-छात्राएं हैं जिनमें महज 75 छात्र छात्राओं के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन है इस कारण ऑनलाइन क्लासेस से अन्य छात्र छात्राएं वंचित रह जा रहे थे।
जिसको देखते हुए टोला क्लास का शुभारंभ किया गया। तोला क्लास शुभारंभ होने से छात्र-छात्राओं में भी उत्साह देखने मिल रहा है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामेश्वर महतो,बी पी ओ राकेश कुमार प्रसाद, बी आर पी परिमल कुमार महतो, सी आर पी निर्मल कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशंसा की।