Dhanbad News : अवैध खनन का खुलासा मामले में दूसरे दिन भी जब्त कोयले को ECL में भेजने का प्रक्रिया रहा जारी
1 min read
Views : 3334
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा अनुमंडल क्षेत्र के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्रे में 16 अप्रैल को देर रात शीतलपुर सीआईएसएफ ने अवैध खनन का खुलासा किया था। उसी मामले में सोमवार को दूसरे दिन भी जब्त कोयले हाइवा व ट्रक से ईसीएल के सेंट्रल पुल साइडिंग भेजने का प्रक्रिया जारी रहा।हलाकि बड़े पैमाने पर अवैध खनन (कोयला) का खुलासा के बाद कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें….Dhanbad News : गांधी मैदान के पीछे पुराना ओबी डंप लगी आग,लोगो मे अफरा तफरी का माहौल
मालूम हो कि शनिवार की देर रात शीतलपुर के सीआईएसएफ टीम ने गलफरबाड़ी सन्यासी मंदिर और माँझी बस्ती के समीप जंगलों में छापेमारी कर टीम ने अवैध खनन स्थलों से करीब पांच हजार टन अवैध कोयला जप्त किया था। जप्त कोयले को रविवार को भेजा गया था। वही लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी करीब दो हजार टन कोयला भेजा जा चुका है।