
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची के लिए आयुष के भाई ने किया रक्तदान…
NEWSTODAYJ : धनबाद के सभी ब्लड बैंक ब्लड की कमी से जूझ रही है|वही दूसरी तरफ धनबाद में करीब 200 थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे है! जिनको प्रतिमाह एक यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है|इसी दौरान आयुष फाउंडेशन को टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से जानकारी मिली कि विश्वा भारती (0+) को एक यूनिट ओ+ब्लड की अत्यंत जरूरत है|संस्था की सचिव अर्पिता अग्रवाल ने जैसे ही इसकी चर्चा अपने परिवार से की तब आयुष के भाई निपुण अग्रवाल ने कहा कि मैं रक्तदान के लिए तैयार हूं।
बताते चले कि निपुन आयुष के छोटे चाचा का लड़का है निपुन ने फौरन संस्था सचिव एवं अपनी चाची के साथ एस०एन०एम०सी०एच ब्लड बैंक पहुच विश्वा भारती के लिए रक्तदान किया|निपुन का यह पहला रक्तदान था|रक्तदान के बाद निपुन काफी उत्साहित दिखे औऱ रक्तदान करने की अपील की मौके पर आयुष की माँ सह संस्था सचिव अर्पिता अग्रवाल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ए०के०सिंह,लैब टेक्नीशियन संजीव तुरी,माणिक मण्डल,सहित अन्य लोग मौजूद थे।