Dhanbad News : तेजस्विनी क्लब में किया गया सेनेटरी पैड बैंक एवं तेजस्विनी पुस्तकालय की स्थापना…
1 min read
Dhanbad News : तेजस्विनी क्लब में किया गया सेनेटरी पैड बैंक एवं तेजस्विनी पुस्तकालय की स्थापना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के झारखंड महिला विकास समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना का क्रियान्वयन हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के द्वारा जिले में 927 क्लबों में तेजस्विनी सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना एवं 1072 क्लब में पुस्तकालय की स्थापना की गई।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : प्लाज्मा प्राप्त करने के लिए उपायुक्त ने की एसओपी जारी…
इसका उद्घाटन राज्य कार्यालय से डिप्टी सीईओ साजिद मजीद के द्वारा तोपचांची में, ज्योति वर्मा के द्वारा बलियापुर के करमाटांड़ में, कुणाल सनी के द्वारा गोविंदपुर में किया गया। साथ ही साथ सभी प्रखंड के सभी क्लब में स्थानीय प्रबुद्ध व्यक्ति के द्वारा उदघाटन करया गया।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कोरोना को हराकर 24 हुए डिस्चार्ज…
मौके पर जिला समाज कल्याण तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक ओम प्रकाश पाठक, तेजस्विनी परियोजना के मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार के साथ हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर बीएल यादव, अनीता विस्ट, रतिराम मीणा उपस्थित हुए।सेनेटरी पैड बैंक से क्लबों से जुड़े 73000 किशोरियां एवं युवतियां लाभान्वित होंगे।
इस पैड बैंक में किशोरियों एवं युवतियों को पैड के बदले पैड 20 दिनों के अंदर देना है। जो सक्षम नहीं है क्लब सर्वसम्मति से उनसे नहीं लेंगे। इस अवसर पर 14 से 24 आयु के किशोरियों एवं युवतियों को स्वच्छता की ओर इंगित करते हुए सेनेटरी पैड का उपयोग करने की सलाह दी गई।