Dhanbad News : किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर और पैदल यात्रा कहा, किसान बिल वापस होने तक जारी रहेगा बिरोध – प्रदर्शन…
1 min read
Dhanbad News : किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर और पैदल यात्रा कहा, किसान बिल वापस होने तक जारी रहेगा बिरोध – प्रदर्शन…
NEWSTODAYJ धनबाद : किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर और पैदल यात्रा कहा, किसान बिल वापस होने तक जारी रहेगा बिरोध – प्रदर्शन
किशान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी झारखंड प्रदेश में अपना आंदोलन तेज कर दी है कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने का आवाहन की है जिसे लेकर शनिवार को झारखंड के सभी जिले में 10 से 12 किलोमीटर ट्रैक्टर यात्रा और पैदल यात्रा कार्यक्रम का आवाहन किया गया था जिसे लेकर धनबाद में पुलिस लाइन से रणधीर वर्मा चौक तक पदयात्रा निकाला गया साथ ही ट्रैक्टर यात्रा भी कई जगहों से निकाला गया।
यहाँ देखे वीडियो।
इन दौरान कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, सैकड़ों लोग शामिल हुए पैदल यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई कहा गया कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में खड़ी है और हम लोग सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक कानून को वापस नहीं किया जाता है।किसान आंदोलन का 82 दिन हो चुका हैं और दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों में 200 किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन केंद्र सरकार आज तक ना तो सांत्वना दी है।
और ना ही कृषि कानून वापस लेने की बात कर रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि यह कृषि कानून किसानों के लिए काला कानून है जिससे किसानों की जमीन निजी हाथों में चला जाएगा। और जब किसान सहमत नहीं है तो फिर कानून को वापस क्यों नहीं लिया जा रहा है किसान विरोधी कानून को वापस जब तक वापस नही लिया जाता है हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। अगला कार्यक्रम 30 फरवरी को हजारीबाग में होगा जहां प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।