Dhanbad News : छात्रों ने निकाला विरोध जुलूस , न्यायालय में नियुक्ति लंबित रहने से हताश जेपीएससी की छात्रा…
1 min read
Dhanbad News : छात्रों ने निकाला विरोध जुलूस , न्यायालय में नियुक्ति लंबित रहने से हताश जेपीएससी की छात्रा…
NEWSTODAYJ : धनबाद।जेपीएससी में नियुक्ति नही होने तथा न्यायालय में नियुक्ति लंबित रहने से हताश जेपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों ने मैथन में विरोध जुलुस निकाला। जुलूस बीएसके कालेज मैथन से होते हुए मैन गेट तक गया। जहां छात्रों ने वी नीड वैकेंसी, मुख्यमंत्री महोदय कृपया जेपीएससी की समस्या पर ध्यान दें, जेपीएससी मे धांधली एवं घोटाला बंद हो,
झारखंड में जेपीएससी की परीक्षा नियमित हो सहित अन्य तख्ती लेकर जुलूस में छात्र शामिल हुए। सभी ने झारखंड सरकार से जेपीएससी के छात्रों के भविष्य को देखते हुए इन मांगों पर अविलंब विचार किया जाय। मौके पर उपस्थित कोचिंग सेंटर के संचालक अशीम झा ने बताया कि झारखंड में वर्षों से जीपीएससी में नियुक्ति बंद है। जिसे सरकार को चालू करना चाहिए। ताकि छात्रों का भविष्य ठीक रहे।