
Dhanbad News : राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन,25 से 27 मार्च तक…
NEWSTODAYJ : धनबाद में राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन,25 से 27 मार्च तक कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड आगामी 25 से 27 मार्च तक टेकलाल महतो स्टेडियम तोपचांची में राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।
जिसमे सूबे के सभी 24 जिलों की टीम भाग लेगी।इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा
रविवार को मीडिया से बात करते हुए विधायक मथुरा महतो एवं झारखंड ओलंपिक संघ के पूर्व सचिव एसएम हाशमी ने बताया कि झारखंड सरकार विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनाने का कार्य करेगी इसके अलावा मैथन स्पोर्ट्स कंपलेक्स ,और स्पोर्ट्स हॉस्टल का जीर्णोद्धार खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही तोपचांची में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में सुबे के खेल मंत्री के शिरकत करने की संभावना है।