Dhanbad News : एसएसपी कार्यालय के सामने कार में अचानक लगी आग मच गई अफरा तफरी…
1 min read
Dhanbad News : एसएसपी कार्यालय के सामने कार में अचानक लगी आग मच गई अफरा तफरी…
NEWSTODAYJ : धनबाद शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप शनिवार की देर शाम एक लग्जरी कार में आग लग गई। जिसे देख वहीं से गुजर रहे फायर विभाग के अधिकारी सुरेंद्र यादव रुक गए व आसपास में उपलब्ध बालू और अन्य उपलब्ध संसाधनों से कार में लगी आग पर काबू का प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी सुरेंद्र यादव ने सूचना दी।
यहाँ देखे वीडियो।
सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।शहर के बीचोबीच कार में आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया । सड़क पर आवागमन कर रहे लोग अपने अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर गाड़ी में सवार लोगो को गाड़ी से उतार कर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे।कुछ मिनटों में पुलिस ने सड़क की दोनो ओर बेरिकेटिंग कर दिया ताकी लोगो का आवागमन कम हो और आग पर जल्द काबू पाया जा सके।वही घटना के सम्बंध में सुरेंद्र यादव ने बताया कि अगर वक्त रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।वही घटना के कुछ देर बाद कार मे सवार निरंजन कुमार झा डरे सहमे घटना स्थल पहुँचे और कहा कि आज हमारा परिवार बाल बाल बच गया।
उन्होंने घटना के सम्बंध में बताया कि अपने परिवार को लेकर संगीता कर्ण के पास पार्क क्लिनिक जा रहे थे।अचानक कार से धुआं निकलने लगा जिसके बाद कार को एसएसपी कार्यालय के समीप खड़ा कर दिया और परिवार को आनन फानन में कार से उतार कर सुरक्षित स्थान पर ले गया। इस बीच कार धु धु कर जलने लगी ।
निरंजन ने कहा कि आज हमारा परिवार इस घटना में बाल बाल बच गया।साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन का भी शुक्रियादा किया कि उन्होंने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना टल गई।