Dhanbad News : एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में चला सघन वाहन जांच अभियान…
1 min read
Dhanbad News : एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में चला सघन वाहन जांच अभियान…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर तथा जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विशेष वाहन जाँच अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों तथा बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।अभियान में श्रमिक चौक, बैंक मोड़, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, बरवाअड्डा, स्टेशन रोड, मेमको मोड़ इत्यादि प्रमुख चौक चौराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले लापरवाही एवं तेजी से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : बॉलीवुड फिल्म तांडव के निर्देशक और अभिनेता सैफ अली खान का पुतला दहन…
अभियान में स्कूली एवं नाबालिग छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।एनएचएआइ दुर्गापुर पीआइयू (दिल्ली कोलकाता रोड) टीम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर (बरवाअड्डा एक्सप्रेस) मलय दत्ता के नेतृत्व में मुर्गाबनी गोविंदपुर में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ट्रक चालकों को सुरक्षा साइनेज, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, शराब या किसी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाने, गलत लेन पर वाहन नहीं चलाने सहित अन्य बिंदुओं पर जागरूक किया गया।अभियान में डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, यातायात प्रभारी, एएसआई अशोक यादव, अजय मंडल, सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम के प्रदीप कुमार, पुष्कर कुमार, सुदीप कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।